चर्चगेट से अंधेरी के बीच दौड़ेगी देश का पहला AC लोकल
Shortpedia
Content Team
रेलवे ने क्रिसमस के मौके पर मुंबई वालों को सौगात देते हुए चर्चगेट से अंधेरी के बीच देश के पहले AC लोकल ट्रेन को चलाया. इस मौके पर महाराष्ट्र के कैबिनेट मंत्री विनोद तावड़े ने ट्रेन को हरी झंडी दिखाई. वहीं इस ट्रेन को 4 दिन रोजाना 6 अप और 6 डाउन में चलाई जाएगी. रविवार और शनिवार को ट्रेन बंद रहेगी. इस ट्रेन में जहाँ एक साथ 6 हजार के लगभग यात्री सफर कर सकते हैं वहीं इसको काफी आरामदायक भी बनाया गया है.